भारतीय क्रिप्टो निवेशकों की बढ़ सकती हैं परेशानी क्रिप्टोकरेंसी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी,


टीवी पर क्रिप्टोकरेंसी और उनके एडवर्टिस्मेंट पर दिल्ली हाई कोर्ट ने काफी सख्त हो गया है। कोर्ट ने केन्द्र और सेबी को बकायदा नोटिस जारी कर जल्द गाइडलाइन तय करने का निर्देश दिया है। साथ ही इस नोटिस में भारत की जिम्मेदार संस्थाओं को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को लेकर जरूरी एक्शन लेने का भी निर्देश जारी किया है। मौजूदा समय में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग को लेकर कोई कानून नहीं है। जिसकी वजह से भारत सहित पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं।

देश में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ग्राहकों को लुभाने के लिए 100 रुपये से ट्रेडिंग स्टार्ट करने की बात कहते हैं। हालांकि अपने विज्ञापन में वह इसके नकारात्मक पक्ष पर बहुत अधिक चर्चा नहीं करते हैं।



इस खबर के बाद ही भारत के कई बड़े निवेशक अपनी जमा राशि को क्रिप्टो में से निकाल चुके हैं। कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का कहना है की अगर जल्द जल्द से क्रिप्टोकरेंसी पर कानून नही बना तो हो सकता है क्रिप्टो मार्केट में एक बड़ा क्रैश देखने को मिल जाए क्योंकि मौजूदा समय में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो निवेशक भारत में हैं। 


एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है की भारत के जो इन्वेस्टर क्रिप्टो करेंसी में अपना पैसा निवेश करने का सोच रहे हैं तो उन्हें कुछ और समय इंतजार करना चाहिए। उनके लिए यही बेहतर होगा जब तक भारत में क्रिप्टो को लेकर कानून नही बन जाता तब तक इंतजार करना ही एक बेहतर विकल्प होगा।