Facebook में आया डार्क मोड - ऐसे करें एक्टिवेट How to activate dark mode on Facebook

How to activate dark mode on Facebook


Facebook में डार्क मोड कैसे एक्टिवेट करें How to activate dark mode on Facebook

दुनिया की सबसे फेमस ऐप Facebook ने अपने iOS और Android ऐप के लिए डार्क मोड अपडेट दे दिया है। आज के समय में डार्क मोड बहुत ही पॉपुलर टॉपिक बन चुका है। ज़्यादातर कंपनियां अपने ऐप में डार्क मोड का ऑप्शन देने लगे हैं।


देखा जाए तो डार्क मोड से स्मार्टफोन और यूजर्स दोनों को ही फायदा होता है डार्क मोड के कई फायदे हैं। इससे आंखों पर ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ता, अंधेरे में आपको स्मार्टफोन यूज करने में परेशानी नहीं होती और सबसे बड़ा फायदा कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी कम खर्च होती है।


Facebook का डार्क मोड फीचर पहले ही Facebook के वेब इंटरफेस के लिए आ चुका था और अब हाल ही में Facebook ने अपने ऐप के लिए भी इस फीचर को लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते है कि यह कैसे काम करता है।


Facebook ऐप में डार्क मोड फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको Setting & Privacy के ऑप्शन पर जाना है। जहां आपको डार्क मोड ऑप्शन मिलेगा जिसको आप ऑन या ऑफ कर सकते हैं।


अगर आपको यह ऑप्शन ना दिखे तो आप पहले अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करें। और अगर अपडेट करने के बाद भी आपको यह ऑप्शन नहीं मिले तो परेशान ना हो। क्युकी कुछ स्मार्टफोन्स में अपडेट आने में देरी हो सकती है। आप इसके लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं।


यह भी पढ़िए