मोबाइल स्मार्टफ़ोन आज हम इंसानों की ज़रूरत बन चुका है। मोबाइल के बिना ज़िन्दगी जीना बेहद मुश्किल बन गया है। आज हर इंसान अपने स्मार्टफोन को अपने साथ ही रखता है। आज के समय में ज़्यादातर लोगों को स्मार्टफोन इंटरनेट कि ऐसी लत लग गई है कि वो लोग 24 घंटे अपने स्मार्टफोन को अपने पास ही रखते हैं। और घंटो घंटो तक स्मार्टफोन का उपयोग करना चाहे वो यूट्यूब पर विडियोज देखना या What's App पर दोस्तो या करीबी रिश्तेदारों के साथ चैटिंग करना हो यह आम बात हो गई है।
मोबाईल का ज्यादा उपयोग करने से होने वाले नुकसान
लेकिन वे लोग यह नहीं जानते कि स्मार्टफोन का इतना ज़्यादा उपयोग करने से उन्हें किन किन परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल का ज़्यादा उपयोग करने से आपको कितना नुकसान हो सकता है।
मोबाइल का शरीर पर बुरा असर
रात को नींद ना आना, बैचेनी, शरीर का कमज़ोर होना, सिर में दर्द होना ओर मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन जो कैंसर का मुख्य कारण बनता है। और भी कई तरह कि बीमारियां है जो हमारे स्मार्टफोन से हमें लगती हैं ओर हमें पता भी नहीं चलता...
रेडिएशन से कैंसर का खतरा
एक शोध से पता चला है कि मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन हमारे शरीर पर बहुत बडा असर डालता है। यह हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करता है जिसके कारण हमें रात में नींद ना आने की बीमारी होने का खतरा रहता है। अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन को अपने तकिए के नीचे रखकर सोते है जिसके कारण कैंसर होने का खतरा और बढ़ जाता है। साथ ही इससे दिमाग में ट्यूमर होने की भी आशंका रहती है।
मोबाइल को पॉकेट में रखना कितना खतरनाक
ज़्यादातर पुरुषों में यह देखा गया है कि वे अपना मोबाइल अपनी पेंट की पॉकेट में रखते हैं। लेकिन ज़्यादा टाइम तक ऐसे ही अपने स्मार्टफोन को अपने पॉकेट में रखना एक नयी बीमारी को दावत देना है। मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन आपके शरीर पर बुरा असर डालता है ओर जहां आप अपना फोन रखते है शरीर के उस हिस्से पर एलर्जी कर सकता है जिससे आपके शरीर पर Itching होने कि संभावना बढ़ सकती है।
स्मार्टफोन से गर्भवती महिला को होने वाले नुकसान
गर्भवती महिला की बात करें तो गर्भवती महिला अगर स्मार्टफोन का अत्ये अधिक इस्तेमाल करती है यह महिला ओर उसके शिशु दोनों को प्रभावित करता है। रेडिएशन से इससे होने वाले बच्चे की दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है ओर शिशु का विकास भी रुक सकता है।
मोबाइल के रेडिएशन से होने वाली हानियांहमारा मोबाइल ना केवल कैंसर का कारण बनता बल्कि यह Heart Patient ओर Diabetes के रोगी को ज़्यादा हानि करता है। दोस्तो स्मार्टफोन एक वायरलेस उपकरण है जिसका उपयोग हम रोजाना करते हैं यह Electromagnetic Radiation छोड़ता जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है अगर आपको इस रेडिएशन के प्रभाव से बचना है आप अपने फोन के लिए फ्लिप कवर या कोई अन्य कवर खरीद ले जिससे की मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन का प्रभाव आपके स्किन पर ना पड़े ओर हो सके तो रात को सोते समय तो फोन को जितना हो सके उतना दूर ही रखें।
धन्यवाद खुदा हाफ़िज़
यह भी पढ़े :-
- मोबाईल की स्पीड बढ़ाने का तरीका
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए
- Free Royal Pass PUBG
- Create Professional YouTube Channel
