Apna Gmail Password Kaise Jane ?

Apna Gmail Password Kaise Jane ?

Note : अगर आप अपने गूगल (Gmail) अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं। तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। इस आर्टिकल की मदद से आप 1 मिनिट में अपना पासवर्ड जान सकते हैं। दोस्तो इस एक ट्रिक की हेल्प से आप Google के साथ साथ नीचे दी गई वेबसाइट के भी Password जान सकते हैं।

  • Facebook password
  • Google Account password
  • GMail password
  • Twitter password
  • Instagram password
  • Others website password

आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो आपके लिए गूगल अकाउंट बहुत ज़रूरी है। Google Account के बिना ना हम प्ले स्टोर यूज कर सकते ओर ना ही एंड्रॉइड मोबाइल की सर्विस का मज़ा ले सकते। इसका अलावा भी गूगल अकाउंट कई बार हमारे लिए ज़रूरी होता है। किसी अन्य वेबसइट पर अकाउंट खोलना हो या किसी एप्प में साइन अप करना हो ओर इसलिए हमें अपना Google Account ओर उसका Password याद रहना उतना ही जरूरी होता है।


हम जानते है कि गूगल अकाउंट ओर उसका Password हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन फिर भी अक्सर हम इसका पासवर्ड भूल जाते हैं। ओर सबसे बड़ी प्रॉबलम तो तब आती है जब हमारे Google Account में हमारा मोबाइल नंबर ही अपडेट ना हो।

दोस्तो अगर यह परेशानी आपके के साथ भी हुई है तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़ना आज मैं आपको एक आसान तरीका बताने जा रहा हूं अपने Google Account का पासवर्ड जानने का।

Apna Google Account Ka Password Kaise Jane ?

अपना Password जानने के लिए आप अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन कीजिए उसके बाद 3 डॉट आइकन पर क्लिक करके सैटिंग को ओपन कीजिए।

Apna Gmail Password Kaise Jane ?

अब आपको यहां एक ऑप्शन दिख रहा होगा Password के नाम से यहां क्लिक करें। पासवर्ड पर क्लिक करते ही आपको यहां उन सभी वेबसाइट कि लिस्ट दिखेगी जिन वेबसाइट्स पर आपने अपना अकाउंट क्रिएट किया है।

Apna Gmail Password Kaise Jane ?

अब आप जिस वेबसाइट या जिस अकाउंट का पासवर्ड ओर आईडी जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। अब आपको यहां आपकी आईडी शो हो रही होगी ओर उसका Password आई के आइकन पर क्लिक करते ही शो होने लग जाएगा।

Apna Gmail Password Kaise Jane ?

दोस्तो अगर आपको अभी भी अपना पासवर्ड जानने में कोई दिक्कत आ रही है। आप नीचे कमेंट करके अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं। ओर अगर इस आर्टिकल से आपको कोई हेल्प मिली हो प्लीज़ इससे अपने फ्रेंड्स में शेयर जरुर करें।

Thank You